नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर 2025 को अपनी तीन देशों (जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान) की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे। यह दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा है, जो भारत-ओमान राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है।मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए।
जानकारी दे दें कि, होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। समुदाय के उत्साह की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच जन-जन के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। पारंपरिक नृत्य और ओमानी सांस्कृतिक प्रदर्शन भी हुए।यात्रा के दौरान पीएम मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात करेंगे, जहां व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
गौरतलब है कि, यह व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएगा। पीएम भारतीय समुदाय और छात्रों को भी संबोधित करेंगे।यह यात्रा भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने वाली साबित होगी।
