मोहखेड़, 10 सितंबर 2025। भारतीय किसान संघ (म.प्र.) के बैनर तले किसानों ने आज मोहखेड़ तहसील में नायब तहसीलदार रमाकांत चौकसे को तहसीलदार श्रीमती मीना दशारिये के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
किसानों की प्रमुख मांगें:
- कृषि उपज का उचित और लाभकारी मूल्य सुनिश्चित हो।
- समर्थन मूल्य पर खरीदी समय पर हो और भुगतान तुरंत किया जाए।
- सिंचाई का विस्तार कर प्रत्येक खेत तक पानी पहुँचाया जाए।
- खाद-बीज की समय पर उपलब्धता और उचित दरें सुनिश्चित हों।
- प्राकृतिक आपदाओं से फसल नष्ट होने पर तुरंत मुआवजा दिया जाए।
- हर जिले में कृषि महाविद्यालय और छोटे कस्बों में कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाएँ।
- कृषि विक्रेताओं के स्तर पर परीक्षण प्रयोगशालाएँ स्थापित हों।
- जल नीति-2012 को हटाकर किसानों के लिए पर्याप्त पानी सुनिश्चित किया जाए।
- भारतीय गौवंश आधारित जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए।
- जंगली और आवारा पशुओं से फसल नुकसान की भरपाई और फेंसिंग के लिए 80% अनुदान दिया जाए।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख किसान:
मनोज शेरके, बाबूलाल राऊत, गेंदलाल, रतिराम पवार, रमेश, देवीलाल ख़ौशी, गोविंद पाठे, रामाजी बुआडे, ठगन पटेल समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान भी इस दौरान मौजूद रहे। भारतीय किसान संघ ने साफ कहा कि अब समय खत्म हो चुका है और सरकार को इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी।
