भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ( ने बीते सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. विराट कोहली के रिटायरमेंट के फैसले पर उनके फैंस के अलावा तमाम सेलिब्रिटीज ने रिएक्शन दिया है. अब क्रिकेटर अपनी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्माके साथ वृंदावन पहुंचे हैं और इसका वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया है. गौरतलब है कि ये कपल पहले भी प्रेमानंद महाराज की शरण में जा चुका है.
Anushka Sharma And Virat Kohli Video: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. अब वह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे हैं. इस कपल का वीडियो सामने आया है.
न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक कैब के अंदर वृंदावन की गलियों में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस कपल ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में साढ़े तीन घंटे से ज्यादा देर रुके. इस दौरान कपल ने प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक विषय पर बात की. बताते चलें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले भी कई बार प्रेमानंद के आश्रम श्री हित राधा केली कुंज में जा चुके हैं. इससे पहले कपल अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचा था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.