पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। आतंकियों ने ट्रेन में सवार यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया है। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तभी बलूच उग्रवादियों ने हमला कर दिया।
आतंकियों की फायरिंग में ट्रेन चालक घायल
हमले के दौरान आतंकियों ने ट्रेन पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ट्रेन के 9 कोचों में करीब 500 यात्री सवार थे।
रेलवे ट्रैक उड़ाकर रोकी ट्रेन
BLA ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने मश्कफ, धादर और बोलन में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन को जबरन रोका गया और हाईजैक कर लिया गया। सोशल मीडिया पर जारी बयान में संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह ऑपरेशन मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड ने मिलकर अंजाम दिया।
सुरक्षाबलों के खिलाफ चेतावनी
BLA ने धमकी दी है कि यदि पाकिस्तानी सेना कोई सैन्य अभियान चलाती है, तो सभी बंधकों की हत्या कर दी जाएगी। अब तक 6 सुरक्षाकर्मियों की हत्या की जा चुकी है और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बनाया गया है।
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) क्या है?
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान में सक्रिय एक अलगाववादी उग्रवादी संगठन है, जो बलूचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करता है। BLA का गठन 2000 के दशक की शुरुआत में हुआ था, और यह पाकिस्तानी सेना, सरकारी प्रतिष्ठानों और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर हमले करता रहा है।
BLA खुद को बलूच लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाला संगठन बताता है, लेकिन पाकिस्तान इसे एक आतंकी संगठन मानता है। अमेरिका और ब्रिटेन भी इसे एक आतंकवादी समूह के रूप में सूचीबद्ध कर चुके हैं। संगठन के कई गुट हैं, जिनमें मजीद ब्रिगेड सबसे खतरनाक मानी जाती है, जो आत्मघाती हमलों और हाईजैकिंग जैसी वारदातों को अंजाम देती है।
सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका, ऑपरेशन जारी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने ट्रेन पर हमले की पुष्टि की है, जबकि रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इलाके में इमरजेंसी घोषित
घायलों के इलाज के लिए सिबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। एंबुलेंस और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान में बलूच अलगाववादियों द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।