टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा यह सीजन अपने फैंस के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है। हर हफ्ते नए ड्रामे, झगड़े, इमोशनल मोमेंट्स और टास्क्स के चलते दर्शकों की दिलचस्पी इस शो में बनी हुई है। लेकिन अब शो के ग्रैंड फिनाले से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है — सोशल मीडिया पर इस सीजन के विनर का नाम और टॉप-5 फाइनलिस्ट की लिस्ट कथित रूप से ‘लीक’ हो गई है।
बता दें कि, इसके साथ ही एक फोटो भी शेयर की जा रही है, जिसमें इस सीजन शो के सभी कंटेस्टेंट्स के एविक्शन, फाइनलिस्ट और जहां तक की विनर के नाम भी दिखाई दे रहा है। प्रणीत मोरे का बगैर नॉमिनेट हुए घर से बेघर होने की जानकारी भी इसमें मिल रही है। वायरल लिस्ट के आधार पर ये बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना इस बार बिग बॉस सीजन 19 के विनर बनेंगे। जबकि टॉप-5 फाइनलिस्ट के नाम इस प्रकार दिए गए हैं-
