बुधवार को लोकसभा चुनाव के नामांकन फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन है. छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने माता-पिता के साथ कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा में बड़ी जीत का दावा भी किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलास विजयवर्गीय मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक छिंदवाड़ा सीट है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं भाजपा से विवेक बंटी साहू को मौका दिया गया है. आज बुधवार को विवेक बंटी साहू ने माता-पिता के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा.
माता-पिता का आशीर्वाद लेकर दाखिल किया नामांकन
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट कई मायनों में महत्वपूर्ण सीट है. जहां बीजेपी कमल का फूल खिलने के प्रयास में लगातार जुटी हुई है. परंतु उन्हें सफलता अभी तक नहीं मिल पाई. वहीं भाजपा से सांसद प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने परिवार के साथ कलेक्ट पहुंचे और माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन पत्र भरा

जीतू पटवारी पर कसा तंज
जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा था कि ”छिंदवाड़ा में भाजपा चुनाव जीतने का लगभग 43 साल से प्रयास कर रही है, लेकिन वह उनका सपना ही रह जाएगा.” उनके बयान पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि ”कांग्रेस समाप्ती की और है, कांग्रेस बची ही कहां है, उनके नेता-पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. आने वाला चुनाव ही बताएगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा.”
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा में कार्यकर्ताओं में भरा जोश
वीडी शर्मा ने संबोधित करते हुए हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि हर एक कार्यकर्ता का सपना साकार होने का वक्त आ गया है और यहां कमल खिलने वाला है।