दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड उपभोक्ता देशों में शुमार चीन ने सोने पर दी जा रही विशेष वैट (VAT) छूट को खत्म कर दिया है। 1 नवंबर 2025 से लागू हुए इस फैसले से चीन के घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक सोना बाजार (Global Gold Market) पर भी बड़ा असर पड़ने की संभावना है। इस निर्णय के बाद अब चीन में सोना खरीदना महंगा हो जाएगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गोल्ड की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए अब मगज कुछ दिन बचे हैं. उससे पहले राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताक़त झोंक दे रहे हैं….
रोहिणी: सब बहुत एक्साइटेड हैं. युवाओं में जोश है. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भाई (तेजस्वी यादव) ने 5 लाख रोजगार दिए. वो डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहत…
अब बढ़ेगा सोने का दाम, ग्राहकों को लगेगा झटका
इस बदलाव के बाद अब खुदरा विक्रेताओं को शंघाई गोल्ड एक्सचेंज से खरीदे गए सोने पर वैट का भुगतान करना होगा। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, चीन में गोल्ड की रिटेल कीमतों में 3 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभव है।
वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से सरकार की टैक्स आमदनी तो बढ़ेगी, लेकिन ग्राहक मांग (consumer demand) घट सकती है। चीन में शादी-ब्याह और त्योहारों के सीजन में सोने की खरीदारी में भारी इजाफा होता है। अब टैक्स छूट खत्म होने से ग्राहकों को ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते हैं।
चीन का यह फैसला एक तरफ जहां सरकार के लिए राजस्व बढ़ाने वाला कदम है, वहीं दूसरी ओर यह ग्राहकों और खुदरा बाजार के लिए महंगाई बढ़ाने वाला झटका साबित हो सकता है। भारत सहित पूरी एशियाई बाजारों को आने वाले दिनों में चीन की नीति के असर पर नजर रखनी होगी।
चूंकि चीन का सोना बाजार दुनिया की कीमतों को प्रभावित करता है, इसलिए इस टैक्स छूट के खत्म होने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों, ज्वेलर्स और ग्राहकों — सभी पर व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा।
