पाकिस्तानी सरकार ने ईद के मौके पर अपने मुल्क के लोगों को ट्रेन टिकटों में छूट देने का ऐलान किया है. सरकार के मुताबिक यात्रियों को यह छूट 3 दिन की यात्रा के लिए मिलेगी.
Pakistan News: पाकिस्तान में ईद के मौके पर वहां की सरकार ने जनता को तोहफा दिया है. दरअसल पाकिस्तानी सरकार ने यात्रियों के लिए रेलवे टिकट पर 20 प्रतिशत छूट देने की बात कही है. ये छूट ईद के मौके पर दी गई है. ताकि लोगों को त्योहार के मौके पर रेलवे की यात्रा करने के लिए बढ़ावा दिया जा सके. बता दें कि यात्रियों को यह डिस्काउंट 3 दिन के लिए मिलेगा यानी ईद के पहले, दूसरे और तीसरे दिन.
बता दें कि मुस्लिम मुल्क होने की वजह से पाकिस्तान में ईद का त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है, हालांकि खराब अर्थव्यवस्था के कारण इस साल पाकिस्तान को रमजान के महीने में राशन की समस्या झेलनी पड़ी. पाकिस्तान में इन दिनों आटा, चावल, मीट, फल और सब्जियों की कीमत आसमान पर हैं. वहीं कई जगहों में तो खाने की चीजों की भी भारी कमी है. लोग घंटों तक दुकान के बाहर खड़े रहते हैं.