डिमांड
नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के दो बड़े नाम – सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण – की जोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’ में साथ नजर आने वाली थी, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार यह जोड़ी अब पर्दे पर नहीं दिखेगी। ‘कबीर सिंह’ और हालिया सुपरहिट ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस महत्वाकांक्षी फिल्म से दीपिका को बाहर कर दिया गया है।
यह फिल्म ‘स्पिरिट’ न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर रिलीज होने वाली एक पैन-वर्ल्ड प्रोजेक्ट मानी जा रही है। प्रभास इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके फैंस इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। साथ ही, दीपिका पादुकोण की इस फिल्म से वापसी को उनके मैटरनिटी ब्रेक के बाद का ‘बिग कमबैक’ माना जा रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने डायरेक्टर के सामने फिल्म करने को लेकर कुछ शर्ते रखी थीं जिस पर उनका और निर्देशक का काफी ज्यादा टकराव हो रहा था। बाद में आकर ये चीजें इतनी ज्यादा बढ़ गईं कि उन्हें प्रोजेक्ट से उन्हें आउट करना पड़ा क्योंकि दीपिका इन डिमांड्स पर झुकने को तैयार ही नहीं थीं। कहा जा रहा है कि दीपिका बहुत ज्यादा डिमांड कर रही थीं, जिससे संदीप नाखुश थे। उन्होंने दीपिका की मांगों को अनप्रोफेशनल बताया।
दीपिका ने कहा था कि वो कथित तौर पर 8 घंटे ही काम करेंगी जो कथित तौर पर वास्तविक शूटिंग समय के लगभग 6 घंटे के बराबर था। बात तब और बढ़ गई जब एक्ट्रेस ने फिल्म के मुनाफे के एक प्रतिशत के साथ-साथ भारी फीस मांगी। इसके अलावा दावा तो ये तक किया जा रहा है कि उन्होंने तेलुगु में अपने डायलॉग बोलने से भी मना कर दिया। दीपिका को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ की भारी भरकम फीस देने की बात कही गई। बार-बार इतनी ज्यादा डिमांड की वजह से संदीप चिढ़ गए और उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म ने निकालने का फैसला किया। नई अभिनेत्री को लेकर रिसर्च अभी जारी है।