चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त कर नई योजना ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी VB-G RAM G (विकसित भारत जी-राम-जी) बिल 2025 लाने के फैसले का पंजाब में तीव्र विरोध हो रहा है।
जानकारी दे दें कि, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मनरेगा योजना में बदलाव करके गरीबों और मजदूरों की रोजी-रोटी छीनने की कोशिश कर रही है, जिससे गरीबों के घरों का चूल्हा ठंडा हो जाएगा।
बता दें कि, केंद्र सरकार का दावा है कि नई योजना विकसित भारत 2047 के विजन से जुड़ी है। इसमें रोजगार को जल सुरक्षा, ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर, आजीविका संपत्ति निर्माण और जलवायु परिवर्तन से निपटने के कार्यों से जोड़ा गया है। सभी संपत्तियां विकसित भारत नेशनल रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक में एकीकृत होंगी। ग्राम पंचायतें विकसित ग्राम पंचायत प्लान बनाएंगी। सरकार का कहना है कि यह मनरेगा की कमियों को दूर करेगा और पारदर्शिता बढ़ाएगा।
