Sitaare Zameen Par Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म और करियर की पहली सीक्वल फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने फिल्म को लेकर फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है. इससे पहले मेकर्स ने ‘सितारे जमीन पर’ का पोस्टर जारी किया था जिसमें आमिर खान का फर्स्ट लुक देखने को मिला था.
Sitaare Zameen Par Trailer: ‘सितारे जमीन पर’ का पोस्टर जारी किया गया था जिसमें आमिर खान का फर्स्ट लुक देखने को मिला था. अब मेकर्स ने फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
कैसा है ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर?
‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर में आमिर खान एक चिड़चिड़े और लड़ने भिड़ने वाले बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आए हैं. जिन्हें एक गलती के बाद सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल के लिए ट्रेन करने की जिम्मेदारी दी जाती है. शुरुआत में आमिर उन बच्चों से चिढ़ते हैं लेकिन बाद में उन्हें दिल से बॉस्केटबॉल कंपीटीशन के लिए ट्रेन करते हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई दिए थे. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं अब ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए आमिर खान तीन साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
सितारे जमीन पर’ की स्टार कास्ट
‘सितारे जमीन पर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसे फिल्म मेकर आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. ये साल 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. आमिर खान के 30 साल के करियर में ये उनकी पहली सीक्वल फिल्म है. इस फिल्म को खुद आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. आमिर खान के साथ फिल्म में एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी.
इसके अलावा अरूश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह और बृजेंद्र काला अहम रोल में हैं