ढाका, बांग्लादेश की राजनीति आज एक ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ी है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 वर्ष के लंबे निर्वासन के बाद अपनी मातृभूमि लौट आए हैं। उनका विमान लंदन से ढाका की ओर रवाना होने के दौरान सुबह करीब 9:55-9:58 बजे सिलहट के ओस्मानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, जहां वे बांग्लादेश की मिट्टी पर पहली बार कदम रखे। यह उनकी वापसी का पहला पड़ाव था, क्योंकि विमान सिलहट में रुकावट लेकर ढाका पहुंचने वाला है।
बीएनपी ने तारिक रहमान के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पार्टी का अनुमान है कि ढाका में 50 लाख तक समर्थक जुटेंगे। एयरपोर्ट पर बीएनपी की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य उन्हें रिसीव करेंगे। उसके बाद वे सीधे पूर्वाचल के 300 फीट रोड (जिसे 36 जुलाई एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है) पर आयोजित भव्य रिसेप्शन में पहुंचेंगे, जहां वे संक्षिप्त संबोधन देंगे।
बता दें कि, अंतरिम सरकार ने हिंसा की निंदा की है और चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जताई है। तारिक रहमान की वापसी के समय ऐसी घटनाएं राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकती हैं, लेकिन बीएनपी इसे शांतिपूर्ण और लोकतंत्र की मजबूती के रूप में पेश कर रही है। पूर्व भारतीय राजदूत विद्या भूषण सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक खेल खतरनाक हो रहा है और सभी दलों को भागीदारी मिलनी चाहिए।