नई दिल्ली।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए यूक्रेन को ‘पैट्रियट’ एयर डिफेंस सिस्टम भेजने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने रूस पर नई पाबंदियां लगाने के संकेत भी दिए। अपने पुराने रुख से उलट ट्रंप ने यह भी कहा कि नाटो (NATO) अमेरिका को इन हथियारों का पूरा भुगतान करेगा। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए कहा कि, “वह मीठी बातें करते हैं लेकिन फिर बम बरसा देते हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन को पैट्रियट हवाई रक्षा प्रणाली भेजेंगे और रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन में युद्ध को लेकर नाराजगी जताई। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को सुरक्षा के लिए हथियार मिलेंगे और नाटो अमेरिका को इनका पूरा भुगतान करेगा।
ट्रंप की पहले की कड़ाई
अपने चुनाव प्रचार और कार्यकाल के शुरुआती महीनों में ट्रंप ने यूक्रेन पर कड़ा रुख अपनाया था। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को “तानाशाह” और “मामूली हास्य कलाकार” तक कह दिया था। कई मौकों पर दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक बहस भी हुई। फरवरी में ट्रंप ने साफ कर दिया था कि अमेरिका यूक्रेन को कोई सैन्य मदद नहीं देगा और युद्ध को जल्द समाप्त करने के लिए सीजफायर का समर्थन किया था।
जानकारी दे दें कि, यूक्रेन युद्ध के इस संवेदनशील मोड़ पर ट्रंप का यह कदम आने वाले हफ्तों में हालात को बदल सकता है। यूक्रेन के लिए यह आशा की किरण है, लेकिन रूस के साथ रिश्तों में और तनाव भी ला सकता है। ट्रंप के बयान ने यह साफ कर दिया है कि अमेरिका यूक्रेन का समर्थन तो करेगा, लेकिन अपनी शर्तों पर। अब दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हैं कि पुतिन इस पर क्या जवाब देंगे और युद्ध किस दिशा में जाएगा।