वाशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भेजने का ऐलान किया है। हालांकि, इस सैन्य मदद के साथ ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका इसके लिए कोई भुगतान नहीं करेगा और यूक्रेन को पूरी कीमत चुकानी होगी। ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है क्योंकि अब तक वे यूक्रेन को सैन्य मदद देने से बचते रहे थे और रूस के साथ वार्ता व सीजफायर की पैरवी कर रहे थे।
अपने चुनाव प्रचार के दौरान और कार्यकाल के शुरुआती महीनों में ट्रंप यूक्रेन को लेकर काफी सख्त रुख अपनाते रहे। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को “तानाशाह” और “मामूली हास्य कलाकार” तक कह दिया था। वे खुले मंच पर जेलेंस्की से बहस भी कर चुके हैं और कई बार कहा कि अमेरिका यूक्रेन पर अनावश्यक रूप से पैसा खर्च कर रहा है। फरवरी में भी ट्रंप ने यूक्रेन को किसी भी तरह की सैन्य मदद देने से मना कर दिया था और सीजफायर के पक्ष में बात की थी।
बताते चलें कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला यूक्रेन के लिए राहत की खबर जरूर है लेकिन इसके साथ ही युद्ध की आग को और भड़काने वाला कदम भी साबित हो सकता है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि रूस ट्रंप के इस फैसले पर कैसे प्रतिक्रिया देता है।